बड़ी खबरें
वाराणसी: बिना प्लान के सड़क ब्लॉक होने से नदेसर में लगा लंबा जाम, तेज धूप में कराह उठी जनता
वाराणसी। शहर में कहीं सड़क बन रही है तो कहीं पेयजल की पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई कराई गई है, इस वजह से रास्ते को वनवे कर दिया गया है। ऐसे में कब कहां जाम लग जाए, कहा नहीं जा सकता है। दशहरा पर्व के बाद सोमवार सुबह ही शहर के कई इलाकों में जाम की वजह से दोपहिया, चार पहिया वाहन फंसे रहे। हर प्रमुख मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। राहगीरों को मिनटों का सफर घंटेभर से अधिक समय में तय करना पड़ा। इसके अलावा एंबुलेंस और वीवीआईपी गाड़ियां भी जाम में फंसी रही।
वहीं यातायात पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नदेसर मस्जिद के पास क्षतिग्रस्त पेयजल की पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। इस वजह से यहां पर सुबह दस बजे ही भीषण जाम लग गया। यहीं नहीं वरुणा पार इलाके के कचहरी, भोजूबीर, अर्दली बाजार, नदेसर, अंधरापुल, चौकाघाट, सिगरा, लक्सा समेत शहर के कई इलाकों में लोग सोमवार सुबह घंटों जाम झेलते रहे। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।