पूर्वांचल
सहकारी समिति पर खाद की कमी से किसान आक्रोशित
जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र में सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर सहकारी समिति पर खाद की कमी के कारण किसानों में आक्रोश फैल गया। सोमवार को सैकड़ों किसानों एयर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पिछले चार-पांच दिनों से किसान सरसों, आलू, मटर आदि की बुवाई के लिए खाद का इंतजार कर रहे थे। रविवार को समिति पर खाद आने की सूचना से किसानों को राहत की उम्मीद जगी जिसके चलते सोमवार सुबह से ही समिति पर किसानों की भीड़ जमा हो गई।
समिति के सचिव सूरज सोनकर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोदाम नहीं खोला। जब कुछ किसानों ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार बड़े किसानों को दो बोरी और छोटे किसानों को एक बोरी खाद दी जाएगी। शुरू में किसानों ने इस व्यवस्था को स्वीकार कर लिया, लेकिन बाद में वे अधिक खाद की मांग करने लगे। सचिव ने बताया कि केवल 200 बोरी खाद उपलब्ध है और आगे और भी खाद आने की उम्मीद है।
स्थिति बिगड़ने पर सचिव ने खाद वितरण के प्रभारी लेखपाल और अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। अधिकारियों ने पुलिसबल की मांग की और थानाप्रभारी ने मंगलवार को पुलिसबल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण होगा। हालांकि सोमवार दोपहर तक किसानों का आक्रोश कम नहीं हुआ।