पूर्वांचल
जीवन निदान डायग्नोस्टिक एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन
डॉ.केपी जायसवाल व डॉ.एके गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन
भदोही। नगर के इंदिरा मिल पर स्थित जीवन निदान डायग्नोस्टिक एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर का गुरुवार को
उद्घाटन हो गया। डॉ.केपी जायसवाल व डॉ.एके गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जीवन निदान डायग्नोस्टिक एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर के निदेशक डॉ.वैभव तिवारी ने कहा कि जीवन निदान डायग्नोस्टिक एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर जीवन ज्योति हॉस्पिटल की एक शाखा है। कहा इस सेंटर पर मरीजों के पूरे शरीर का स्कैन कर मर्ज का पता लगाया जाता है।
बहुत बार ऐसा होता है कि रोग का पता नहीं चल पाता। लेकिन हमारे यहां जो स्कैन मशीन है उससे मरीज के मर्ज का सटीक पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर कम खर्च में सभी तरह की जांच होगी। वहीं गरीबों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी। ताकि वह भी जांच करा सकें।
डॉ.केपी जायसवाल व डॉ.एके गुप्ता ने कहा कि कभी ऐसा था कि भदोही में जांच के लिए कोई मशीनें नहीं हुआ करती थी। ऐसे में यहां के लोगों को जांच के लिए वाराणसी जाना पड़ता था। लेकिन अब भदोही में भी मरीजों की जांच के लिए तमाम अत्याधुनिक मशीनें आ गई है। भदोही में ही सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होने के कारण मरीजों को वाराणसी जाने का झंझट खत्म हो गया।
उन्होंने कहा कि जीवन निदान डायग्नोस्टिक एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर द्वारा दी जा रही सुविधा का मरीज लाभ लेने के लिए जरुर आएंगे।
इस मौके पर डॉ.राजकुमार यादव, डॉ.पीयूष जायसवाल, डॉ.मुन्ना, डॉ.टिक्कू जायसवाल, विक्की यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।