पूर्वांचल
श्री अग्रसेन कन्या पी .जी.कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को मनोविज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर,माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। छात्राओं द्वारा 100 से अधिक पोस्टर एवं 20 मॉडल बनाए गए।
निर्णायक मंडल जिसमें सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह ,प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह एवं डॉ शशि बाला सम्मिलित रही। मॉडल प्रतियोगिता में तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शताक्क्षी दूबे को प्रथम,हनी आफरीन को द्वितीय, एंव तृतीय स्थान वर्षा पटेल एंव तंजीम एन्ड ग्रुप को मिला।पोस्टर प्रतियोगिता में पंचम सेमेस्टर की अंशिका मिश्रा प्रथम, द्वितीय स्थान काजल ,एंव तृतीय स्थान रूबी सिह एंव मनीषा एंन्ड ग्रुप ने प्राप्त किया। छात्राओं एवं प्राध्यापको द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें अधिक संख्या में छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित स्लोगन के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए लोगों को जागरूक किया। प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं मॉडल की प्रशंसा की और उन्हें आशीर्वचन दिया।
मनोविज्ञान विभाग की प्रभारी प्रो आभा सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मंजरी ने दिया ।इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो अनिता सिंह, प्रो कुमुद सिंह, अध्यक्ष समाजशास्र डॉ आकृति,डॉ अनु,डॉ दिव्या,डॉ स्वाति,डॉ उषा,डॉ आस्था ,एकता रंजन, अजय श्रीवास्तव तथा छात्राएं उपस्थित रही।