अपराध
असलहा-कारतूस लेकर स्कॉर्पियो से घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार
वाराणसी। रौब झाड़ने के लिए असलहा कारतूस लेकर स्कार्पियो से घूम रहे तीन युवकों को डीएम कंपाउंड के पास से मंगलवार की भोर में एसओजी और कैंट थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
एडीसीपी वरुणा जोन/अपराध सरवणन टी ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान युवकों ने स्वीकार किया कि वे अपने प्रभाव और दबदबे को दिखाने के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आजमगढ़ जिले के अरविंद सिंह, ज्ञानदीप यादव और अवनीश यादव के रूप में हुई है। उनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित 9 एमएम पिस्टल, .32 बोर की देसी पिस्टल, एक तमंचा, 15 कारतूस, तीन मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो बरामद की गई है।
Continue Reading
