सियासत
हरियाणा विधानसभा चुनाव: ‘आप’ ने जारी की चौथी और पांचवी सूची
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। पार्टी ने राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बुधवार शाम को जारी की गई नई सूची में नौ और उम्मीदवारों के नाम जोड़े गए हैं, जिससे अब तक कुल 70 सीटों पर प्रत्याशी तय हो चुके हैं।आप की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
इसी क्रम में पार्टी ने मंगलवार (10 सितंबर) की रात को तीसरी सूची जारी की थी, जबकि बुधवार को चौथी और पांचवीं सूची क्रमशः दोपहर और शाम को जारी की गई। नई सूची में तोशाम से दलजीत सिंह और पलवल से धर्मेंद्र हिन्दुस्तानी को टिकट दिया गया है।पांचवीं सूची में उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं ,नरवाना से अनिल रंगा, नांगल चौधरी से डॉ. गोपीचंद, पटौदी से प्रदीप, फिरोजपुर झिरका से वसीम जाफर, पुन्हाना से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल से एमएल गौतम पृथला से कौशल शर्मा सहित शामिल हैं।
आप ने हरियाणा विधानसभा सीटों के लिए अब तक पांच सूचियां जारी की हैं। पहले चरण में 20, दूसरे में 9, तीसरे में 11, चौथे में 21, और अब पांचवीं सूची में 9 और उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं, जिससे 70 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पूरी हो चुकी है।अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर कोकी जाएगी, जिसके बाद राज्य की नई सरकार का
