अपराध
चॉकलेट का लालच देकर साइकिल मिस्त्री ने लूटी बच्ची की अस्मत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपनी दुकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर उसकी आठ साल की बेटी अपने घर के सामने खेल रही थी, घर के बगल में ही आरोपी राजकरन उर्फ रोशन लाल गौतम की साइकिल का पंचर बनाने की दुकान है। आरोपी बच्ची को अकेला देखकर चॉकलेट देने के बहाने दुकान के अंदर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा, जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डर के कारण बच्ची घर पर कुछ बोल नहीं पाई। रात में जब उसे असहनीय दर्द होने लगा तब परिजन घबरा गए, पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके साथ एक चाचा ने गलत काम किया है। यह सुन परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने एक निजी चिकित्सक से उसका उपचार कराया।
सुबह मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को दी गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़िता और दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां पीड़िता की मां की तहरीर पर 50 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की गई। मामले में घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष मड़ियाहूं अनिल कुमार ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता का बयान लेकर आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो की धारा लगाई गई है। साथ ही मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, कांस्टेबल अखिलेश गोंड और संदीप तिवारी शामिल रहे।
