सियासत
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल
रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए। दोनों रेसलर कांग्रेस में शामिल होने से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मुलाकात के बाद खरगे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, आप दोनों पर हमें गर्व है।
सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। वहीं, बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस की प्रचार समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, कांग्रेस हमारे साथ थी, हमारे आंसुओं को समझ पा रही थी। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय के खिलाफ खड़ी है। सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। जिस लगन से हमने रेसलिंग में काम किया है… हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो अपने को लाचार और बेबस समझती हैं।”
विनेश फोगाट ने कहा, “मैं चाहती तो जंतर-मंतर पर रेसलिंग छोड़ सकती थी…लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेला और मैंने ट्रायल्स भी दिए। मैं ओलंपिक्स में गई। मैं फाइनल में गई लेकिन परमात्मा को कोई और चीज मंजूर रही होगी।”
वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा कि, “जंतर-मंतर पर जब बेटियों के साथ अत्याचार हुआ तब सिर्फ़ बीजेपी ही उस अत्याचार के साथ खड़ी थी, जबकि बाकी सभी पार्टियां पहलवानों के समर्थन में थी।
