सियासत
महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं : पीएम मोदी
महाराष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुए। इसमें पीएम मोदी ने 11 लाख नयी लखपति दीदियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कई ‘लखपति दीदियों’ से बातचीत भी की। पीएम मोदी ने 2,500 करोड़ रुपये का एक रिवॉल्विंग फंड भी जारी किया, जिससे 4.3 लाख स्व-सहायता समूहों के करीब 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इस महासम्मेलन में मेरी बहनें यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं। यहां से देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 06 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गयी है। मेरी सभी माताओं-बहनों को बहुत-बहुत शुभेच्छा।

महाराष्ट्र में माताओं-बहनों के लिए, नौजवानों और किसानों के लिए एक से बढ़ कर एक स्कीम, नयी-नयी योजनाएं चलायी जा रही हैं। लखपति दीदी बनाने का यह अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है; यह पूरे परिवार को, आनेवाली पीढ़ियों को सशक्त कर रहा है। यह गांव के अर्थतंत्र को बदल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, ‘पहले देश की करोड़ों बहनों के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं होती थी। अगर उन्हें बैंक से लोन लेना होता था, तो उनको मिल ही नहीं सकता था। इसलिए आपके इस भाई (मोदी) ने, आपके बेटे ने एक संकल्प लिया है। मैंने तय किया कि कुछ भी हो जाये, मेरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों की हर मुश्किल को कम करके ही रहूंगा। इसलिए मोदी सरकार ने एक के बाद एक महिला हित में कई फैसले लिये हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने देशभर में हो रही रेप की घटनाओं पर चिंता जताई। कोलकाता में महिला डॉक्टर, बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण समेत देशभर में हो रही घटनाओं का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि, आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है।
मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं हैं। दोषी कोई भी क्यों न हो, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकारें आती जाती रहेंगी। नारी के सम्मान और गरिमा और उनके जीवन की रक्षा का दायित्व हमारा है।
