गांव की चिट्ठी
वाराणसी: गांव के विकास-समस्याओं के निवारण के लिए ग्राम प्रधानों संग परिचर्चा
वाराणसी। वरिष्ठ जन कल्याण समिति की ओर से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का अभिनंदन एवं गांव के विकास-समस्याओं के निवारण सम्बंधित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन एक लॉन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मेजर मूल राजकिशोर द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव राधेश्याम मिश्र ने करते हुए समिति के उद्देश्य एवं गांव के विकास में ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका एवं समस्याओं के निवारण संबंधी पर चर्चा की शुरूआत की। कार्यक्रम में आए हुए सभी ग्राम प्रधानों का माल्यार्पण एवं अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में भट्ठी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानंद सिंह, बिशुनपुर के प्रधान संजय कुमार, हरपालपुर मोहम्मद असलम, भरथरा के प्रधान मनोज मौर्य, छितौनी के विजय कुमार गुप्ता, लक्ष्मीपुर के जंग बहादुर पटेल, महमूदपुर के प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज, चंदापुर के प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद मौर्य, ककरिया के प्रधान प्रतिनिधि सूरत कुमार गौड़ ने अपने विचार व्यक्त किए।
समिति की ओर से याद अली, सुखराम पटेल, डॉक्टर नंदलाल सिंह, सुभाष सिंह रामजीत राम, जीउत पटेल ने समिति के उद्देश्य एवं ग्राम सभा में पंचायत राज व्यवस्था विकास ग्राम सभा की जमीन कब्जा मुक्त कराने, समिति के पदाधिकारियों के अनुभव का लाभ उठाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त विकास हेतु विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्राम प्रधानों एवं समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।