वाराणसी
सपाईयो ने पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती मनाई
वाराणसी।समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती सपाजनो ने मनाई सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” के नेतृत्व मे सपा कार्यालय अर्दली बाजार मे सपाजनो ने जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन दर्शन पर चर्चा किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी थे । सपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने संविधान का मान स्तंभ उद्देश्यी का स्थापना किया। सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने गोष्ठी मे विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
बैंडिट क्वीन के नाम से मशहूर दस्यू सुंदरी व पूर्व सांसद फूलन देवी 10 अगस्त को जयंती को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर उ प्र मे समाजवादी पार्टी संगठन के लोग मनाते है बैंडिट क्वीन के नाम से विख्यात फूलन देवी जो लंबे समय तक बीहड़ में रही एवं ग्यारह वर्ष की उम्र मे ही पुत्तीलाल नाम के एक वृध्द आदमी से फूलन देवी का विवाह हुआ था । जिस व्यक्ति से विवाह हुआ था वह अक्सर वह फूलन को प्रताड़ित करता था परेशान होकर फूलन देवी ने अपने पति का घर छोड़कर अपने माता पिता के साथ रहने लगी। फूलन देवी 1994 मे जेल से छुटी और उम्मेद सिंह से विवाह कर लिया 1996 के आम चुनाव मे सपा के सिबंल पर वह मिर्जापुर से चुनाव लड़ी एवं विजय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड”, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ), प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू”, वरिष्ठ नेता उमाशंकर यादव,भीष्म नारायण यादव,उमेश यादव ( प्रधान ), अखिलेश यादव,पुत्तुल यादव,आरती यादव , शशि यादव,सचिन प्रजापति,जितेंद्र यादव,आनंद प्रकाश तिवारी, विजय यादव, रामकुमार यादव,संजय पहलवान,ओपी पटेल,मोहसिन अंसारी,दिलशाद अहमद “डिल्लू”, आदि लोग उपस्थित थे ।