वायरल
TATA ने मिलाया BSNL से हाथ, अन्य टेलीकॉम कम्पनियों में बढ़ी हलचल

TATA Indicom तो आपको याद ही होगा। जब कम रिचार्ज करवाने पर फ्री मिनट मिलते थे। अब एक बार फिर टाटा की एंट्री होने वाली है। लेकिन इस बार टाटा BSNL के साथ आने वाला है। अब इसका असर अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर क्या पड़ेगा और इससे कैसे यूजर्स को फायदा होगा।
बता दें कि, जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने जुलाई की शुरुआत में रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ाया था। इसका सीधा असर यूजर्स को पड़ा था और इसी वजह से लोगों ने नंबर BSNL में पोर्ट करवाने शुरू कर दिए थे। यही वजह है कि अब BSNL 5G नेटवर्क में भी एंट्री कर रहा है और बहुत जल्द 5जी का ट्रायल बड़े शहरों में भी शुरू होने जा रहा है। बिहार में एक हफ्ते के अंदर ही 2 लाख से अधिक मोबाइल यूजर्स ने BSNL का सिम ले लिया था।
TATA ने बीते दिनों बीएसएनएल में निवेश किया था और 15,000 करोड़ रुपए के इस सौदे में डेटा सेंटर स्थापित करने पर डील हुई थी। TCS के इस निवेश के बाद साफ हुआ था कि कंपनी 4 रीजन में निवेश करने जा रही है जो काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
BSNL-TATA के इस निवेश के बाद फैसला लिया गया था कि अब गावों में फास्ट इंटरनेट दिया जाएगा। 1 हजार गांवों में फास्ट इंटरनेट देने की बात कही गई थी। इसको लेकर BSNL ने ऐसे गांवों में 4जी का ट्रायल भी शुरू कर दिया था। अभी तक BSNL इन गांवों में 3G इंटरनेट दे रही थी।
ये खबर सामने आने के बाद दोनों कंपनियों को लेकर अफवाहों का दौर भी तेज हो गया था। इसमें कहा गया था कि टाटा ने BSNL खरीद लिया है। ये अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी, लेकिन ऐसा नहीं है। टाटा ने BSNL में सिर्फ निवेश किया है।