Connect with us

वाराणसी

‘आशा एजुकेशनल ग्रुप’ में विधायक डॉ. अवधेश सिंह से टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

Published

on

वाराणसी। आशा एजुकेशनल ग्रुप में राज्य सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट्स वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। इस दौरान 236 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया।‌ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र नाथ सिंह तथा आशा आई.टी.आई के निदेशक सुशांत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपने विभागाध्यक्ष के साथ आकर अपना टैबलेट प्राप्त किया।

टैबलेट प्रकार छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी। एक छात्र ने टैबलेट मिलने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, “पढ़ाई के साथ-साथ टेक्नोलॉजी‌ का प्रयोग कर वह अपने फील्ड में आगे बढ़ेगा।” तो वहीं एक छात्रा ने बताया कि, “टैबलेट मिलने के बाद से पढ़ाई से संबंधित कॉलेज प्रोजेक्ट, देश विदेश की जानकारी से हमेशा अप टू डेट रहूंगी।”

टैबलेट वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ अवधेश सिंह द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को समझने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार “सबका साथ सबका विकास” को ध्यान में रख कर सभी लोगों को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए पूरी तरह क्रियाशील है।

Advertisement

इस कार्यक्रम में आई.टी.आई में विनोद कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा, आशा महाविद्यालय में सुनील सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत बड़ागांव, आशा फार्मेसी कॉलेज मे गिरीश मिश्र खंड विकास अधिकारी बड़ागांव उपस्थित रहे। साथ ही साथ आशा आई.टी.आई के निदेशक सुशांत सिंह, ऋतुराज त्रिपाठी,राजेश चौरसिया, दीपक यादव, अजय गौड़ उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa