मुम्बई
मुंबई में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, बारिश-आंधी ने मचाई तबाही
मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए। एक अन्य घटना में, वडाला इलाके में तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन मेटल पार्किंग टॉवर सड़क पर गिर गया, जिससे 3 लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

मुंबई मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां होर्डिंग गिरी थी और तुरंत तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। होर्डिंग हटाने के लिए क्रेन और गैस कटर सहित मशीनरी मौके पर भेजी गई।
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘सोमवार शाम लगभग 16:30 बजे, अचानक तूफान और भारी बारिश के कारण यह विनाशकारी घटना हुई। एक होर्डिंग, जिसका आकार 70 गुणा 50 मीटर था, का धातु का गर्डर रेलवे पेट्रोल पंप, समता कॉलोनी, घाटकोपर (पूर्व) पर गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि होर्डिंग अवैध था क्योंकि बीएमसी ने इसे लगाने की अनुमति नहीं दी थी। घाटकोपर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
