Connect with us

वाराणसी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध होगी तत्काल कार्रवाई : मोहित अग्रवाल

वाराणसी। जिले के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मोहितअग्रवाल ने सोमवार रात कैंप कार्यालय पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीटिंग में उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन हो। जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बननी चाहिए। कोई भी पुलिसकर्मी राजनैतिक गतिविधियों, चुनाव प्रचार-प्रसार आदि कामों में शामिल न हो या फिर ऐसा काम न करें जिससे किसी राजनैतिक पार्टी या राजनैतिक व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह प्रदर्शित हो।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि, अपराधियों में पुलिस का भय दिखना चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ पेट्रोलिंग करते रहें। चुनाव के प्रचार-प्रसार में बच्चों से मेहनत कराना कानूनन अपराध है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।

उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी सरकारी भवनों, संस्थानों और सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री प्रदर्शित न हो। रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच चुनाव का प्रचार-प्रसार का कार्य प्रतिबन्धित रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर बनाते हुए भ्रामक और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करें। यदि कोई मतदाताओं को धमकता है या उन्हें पैसे का लालच देता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन व जमा कराना तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। शस्त्र की दुकानों की भी औचक चेकिंग की जाये। हिस्ट्रीशीटर और वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page