मुम्बई
महाभारत के श्री कृष्ण के घर में महाभारत, पत्नी से अलगाव के बाद बढ़ा विवाद
मुंबई। महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा चुके नितीश भारद्वाज के घर में ही अब महाभारत शुरू हो गया है । उनकी आईएएस पत्नी स्मिता खड़गे से संबंध विच्छेद के बाद तनाव और बढ़ गया है । दोनों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है । स्मिता मध्य प्रदेश कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं । उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश उत्पीड़न कर रहे हैं और मुझे बदनाम करने की भावना से सारा कार्य कर रहे हैं । उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं वह सब निराधार है । सन 2022 से वह अपनी बेटियों के संपर्क में हैं और बराबर फोन भी करते रहते हैं।

दूसरी ओर नीतीश ने आरोप लगाया कि, स्मिता बेटियों से मुझे मिलने नहीं देती । वह यह भी आरोप लगाती है की मैंने घर खर्च के लिए कुछ भी नहीं दिया । लेकिन एक करोड़ 35 लाख रुपया मैंने खर्च किया उसका वह कोई जवाब नहीं देती है । उनका आरोप है कि बेटियों के भरण पोषण के लिए मैं पैसे नहीं देता । मामला डाइवोर्स तक पहुंच चुका है देखना है आगे क्या गुल खिलता है ।
