खेल
यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक, सरफराज का भी अर्धशतक पूरा
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से दोहरा शतक (214 रन) जड़ दिया है। तो वहीं सरफराज खान ने भी छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बना दिया है। सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ दिया है। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।

भारत ने 98 ओवर में चार विकेट खोकर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन बनाने होंगे। इस दौरान भारत ने कुल 556 रनों की लीड हासिल कर ली है।
Continue Reading
