Connect with us

अपराध

दरोगा को गोली मारने वाला अपराधी एनकाउंटर में हुआ ढेर

Published

on

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 23 जनवरी की रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी मुन्नेश को गोली मारने वाला बदमाश शनिवार को पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। मुठभेड़ में बदमाश विनय वर्मा को 2 गोली लगी और उसकी मुठभेड़ स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बदमाश नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है जबकि तीसरे बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों बदमाशों ने मिलकर ही दरोगा पर फायरिंग की थी और घटना के बाद यह तीनों बस के जरिए आगरा भागने की फिराक में थे और फिर वहां से दूसरे शहर में ठिकाना बदलने वाले थे ताकि पुलिस की नजरों से दूर रह सके।

घटनाक्रम के अनुसार 23 जनवरी की रात तीन बदमाशों ने मिलकर असलहे के बल पर सेंट्रो गाड़ी को लूट लिया था। उस गाड़ी में जीपीएस लगा था और यह बात बदमाशों को पता नहीं थी।‌ सेंट्रो गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में सूचित किया। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दरोगा मुन्नेश ने कार में लगे जीपीएस के आधार पर उसे ट्रैक कराया। कार की लोकेशन मेरठ शहर में ही मिली। दरोगा पुलिस टीम के साथ अपराधियों के धर-पकड़ के लिए तत्काल सक्रिय हो गए। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने लिसाड़ी गेट में कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट उतारकर मेरठ नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी और कार को लेकर शहर भर में घूमते रहे। बदमाशों की हर एक गतिविधि की जानकारी लेते हुए पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई जिसमें से दरोगा ने एक बदमाश को पकड़ लिया। उस बदमाश को छुड़ाने के लिए उसके दोनों साथी ने दरोगा से मारपीट करते हुए उनपर गोली चला दी जो‌ सीधे दरोगा मुन्नेश के सीने में लगते ही आरपार हो गई। घटना‌ के बाद बदमाश घबराकर भाग गए लेकिन गाड़ी छोड़ गए। दरोगा का पहले मेरठ फिर मैक्स में इलाज चला, ऑपरेशन हुआ। फिलहाल अब वो ठीक हैं।

घटना के बाद से ही तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम धर-पकड़ में लगी थी। शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, विनय और नरेश सागर बस से आगरा भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलने के आधार पर पुलिस कंकरखेड़ा पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करके कंकरखेड़ा थाना ले आई। जहां इनसे पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपराधियों ने दरोगा को 32 बोर की सेमीऑटो पिस्टल से गोली मारने की बात कुबूली और बताया कि गोली मारने के बाद पिस्टल वहीं कंकरखेड़ा के जंगेठी क्षेत्र में खेतों में छिपा दी है। पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर पिस्टल बरामद कराने के लिए जंगेठी में ले गई। जहां बदमाश ने पुलिस को गन्ने के खेत में पिस्टल दबी होना बताया।

पुलिस बदमाश को लेकर गन्ने के खेत में गई। बदमाश विनय ने वो पिस्टल दिखाई। चालाकी दिखाते हुए अचानक विनय ने पिस्टल उठाई और भागने लगा। पुलिस उसके पीछे भागी तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में गोली सिपाही सुमित चपराणा की बांह में लग गई, जिससे सिपाही घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस बल ने अपनी आत्मरक्षा में बदमाश विनय को गोली मारी जिसमें से एक गोली उसके सीने और दूसरी गोली उसके सिर में लगी। गोली लगते ही बदमाश घटनास्थल पर ही ढेर हो गया। हालांकि पुलिस उसे इलाज के लिए कैलाशी अस्पताल मेरठ ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page