अपराध
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी पर किया था हमला
सुल्तानपुर। शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज (जिला चिकित्सालय) में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश ने गुरुवार को नगर क्षेत्र में एक व्यापारी पर रंगदारी नहीं देने पर पिस्टल तान दिया था। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।

सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, बंधुआकला थानाक्षेत्र के हसनपुर क्रॉसिंग के पास बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर बदमाश को हसनपुर के पास जब पुलिस टीम ने घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बदमाश की पहचान कोतवाली नगर थाना अंतर्गत इरफान पुत्र मोहम्मद नईम के रूप में हुई है।
सीओ सिटी ने आगे बताया कि, बदमाश इरफान कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके ऊपर हत्या, लूट व गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को मुरारी दास गली चौक में बदमाश इरफान ने व्यापारी मोहम्मद सलमान पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। इस संबंध में कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया था।
