वाराणसी
सुंदरीकरण से टेलीफोन काॅलोनी का पार्क ले रहा आकर्षक स्वरूप
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर में रविवार से जहां स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई है, वहीं वार्ड नम्बर 7 के पार्षद विवेक कुशवाहा ने रविवार को स्वच्छताकर्मियों संग जेसीबी लेकर टेलीफोन काॅलोनी के पार्क का मलबा साफ करवाने पहुंचें।
ज्ञातव्य है कि इस पार्क में एक दबंग वर्षों से अवैध डेयरी का संचालन करता था, वहीं पार्क के एक किनारे पर अस्थायी झुग्गी बनाकर उसमें निवास करता था। कुछ दिनों पहले जब पार्क की दुर्दशा समाचार पत्रों तथा न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित होने लगी तब उसके बाद नगर निगम ने सुधि लेनी शुरू की। जिसके बाद नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर पार्क के अंदर से दर्जनों पशुओं को कांजी हाउस भेज पार्क को खाली करवाकर सीज करते हुए चाभी उद्यान विभाग को सौंप दिया था ।
इसके बाद आलोक विभाग के ठेकेदार टप्पू तिवारी ने उक्त पार्क की लाइटों को दुरुस्त करवाया था, लेकिन पशुओं की गंदगी का मलबा जस का तस पड़ा रहा । यह देख स्थानीय वार्ड नम्बर 7 के पार्षद विवेक कुशवाहा ने पार्क के सुंदरीकरण का जिम्मा उठा लिया, जिसके क्रम में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी पार्षद ने अपने सहयोगी विजय एवं काॅलोनी वासियों संग जेसीबी से पार्क में पड़े मलबे को हटवाया और सफाई अभियान में जुटे रहे।