मनोरंजन
प्रभास के फैंस ने मन्नत के बाहर किया कल्कि का अनोखा प्रमोशन
हाल ही में सालार फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले प्रभास की आने वाली फिल्म “कल्कि 2898 एडी” की रिलीज डेट को लेकर आज एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म अब 9 मई 2024 के दिन वर्ल्डवाइड के साथ-साथ देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रभास के कुछ फैंस ने मुंबई के बांद्रा स्थित किंग खान के बंगले मन्नत के बाहर प्रभास की अपकमिंग फिल्म “कल्कि 2898 एडी” का अनोखा प्रमोशन करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सोशल मीडिया पर इन फैंस द्वारा मूवी प्रमोशन करने की यह तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कुछ ही दिनों पहले प्रभास की ‘सालार’ और दूसरी तरफ शाहरुख खान की ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने कमाई के मामले में अपनी छाप छोड़ी और सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
