Uncategorized
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक नकलची पकड़ाया
खबर प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र से है जहां बुधवार को हंडिया पी०जी० कॉलेज के प्रथम पाली (प्रातः 10 से 12 बजे) में 868 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें विधि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में एक व्यक्ति दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया जिसे काॅलेज विभाग ने पकड़कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि हंडिया पी०जी० कॉलेज, प्रयागराज को विश्वविद्यालय द्वारा एक वृहद परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 20 कॉलेजों के लगभग 4500 परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न कराना है। 06 जनवरी से 21 जनवरी तक परीक्षा होनी है। अब तक कुल 05 परीक्षार्थी अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़े जा चुके हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण सम्पन्न कराना इस महाविद्यालय का दायित्व रहा है।
इस क्रम में प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ० शैलेन्द्र कुमार यादव सहित सभी सहायक केन्द्राध्यक्षों के साथ ही कक्ष परिप्रेक्षण का दायित्व निवर्हन करने वाले निष्ठा एवं सावधानीपूर्वक परीक्षा संचालन में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ० रतन्जय कुमार सिंह एवं डॉ० विवेक पाण्डेय के साथ हरिभूषण सिंह, सत्येन्द्र सिंह व अन्य मुख्य द्वार पर गहन तलाशी पूरी करने के कार्य को सम्पन्न कर रहे हैं।
