अपराध
वाराणसी : अंतर्जनपदीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चौक, जैतपुरा तथा आदमपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
वाराणसी की चौक, जैतपुरा तथा आदमपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात 8:15 बजे दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को कबीरचौरा अस्पताल के सामने से गिरफ्तार किया। इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए DCP आर.एस गौतम ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आलोक सेठ एवं दीपक कुमार सिंह है। इनका सरगना शुभम सेठ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है। चोरी की कुल 6 बुलेट एवं 1 स्कूटी बरामद हुई है। इन दोनों अपराधियों को चौक, आदमपुर एवं जैतपुरा की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर गिरफ्तार किया है । पुलिस टीम को 15000 की नगद राशि द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त दीपक कुमार सिंह ने बताया कि, अपने दोस्त आलोक सेठ और शुभम सेठ के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर बनारस और उसके आसपास के क्षेत्रों में गाड़ियां चोरी करते हैं तथा बाद में अलग-अलग जगहों पर लोगों को बेच देते हैं, जिससे हम लोग अपने तथा परिवार का भरण-पोषण करते हैं । जो बुलेट पुलिस द्वारा बरामद की गई है उसमें से दो बुलेट हम लोग बिहार क्षेत्र से तथा दो बुलेट आदमपुर थाना क्षेत्र से एवं दो बुलेट जैतपुरा थाना क्षेत्र से चोरी किए थे। चोरी की तीन बुलेट और एक स्कूटी आलोक सेठ के घर पर रख दिया था, जबकि एक बुलेट दीपक कुमार के घर छिपा कर रखा था जिसे बाद में बेंचने की योजना थी।
