Connect with us

घटनाएं बोलती हैं

नवजात के शव को‌ नोंचता रहा कुत्ता, नहीं पसीजा लोगों का दिल

Published

on

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां ममता को शर्मसार और दिल को विचलित करने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन जैसे VIP इलाके में बने पर्यावरण पार्क में एक कुत्ता नवजात शिशु को अपना निवाला बना रहा है। पार्क में सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी ने उस मृत दुधमुंहे को जानवर की दरिंदगी से बचाकर उसे मिट्टी में दबाना उचित नहीं समझा।नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर को यहां साफ सफाई से लेकर बिजली आदि की व्यवस्था मिली हुई है।

हाल ही में निकाय चुनाव में जीतने के बाद और चुनाव से पहले भाजपा चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल यहां पहुंचे थे। उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे। सब खोखले साबित हुए। कल एक कुत्ता पर्यावरण पार्क में नवजात शिशु के शव को दरिंदगी के साथ नोंचता रहा और नवजात के शव को दांतों से पकड़कर इधर-उधर घूमता रहा। लेकिन पर्यावरण पार्क में मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उन पर कोई असर नहीं हुआ।

वहीं काफी अहम सवाल यह है कि आखिर कुत्ता जिस नवजात को अपना निवाला बनाए हुए था उसे वो उठाकर कहां से लाया ? यह किसी हॉस्पिटल में किए गए गर्भपात का हिस्सा है या फिर किसी कलयुगी मां का कुकर्म है जिसने कोख से जन्मे को कूड़े की ढेर में फेंका और चलती बनी।इस घटना के बाद एक बात तो साफ़ है की नगर पालिका चेयरमैन और उनके स्टाफ़ के लोग जो पार्क की देखरेख करते हैं आखिर वो कहाँ गए थे और जो सुल्तानपुर की सभ्य समाज की जनता पर्यावरण पार्क में योग, टहलने और कदमताल करने जाते हैं तो क्या उनका भी जमीर मर गया था की वो कुछ करने की सोचे समझे ही नहीं ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa