शिक्षा
स्कूल वार्षिकोत्सव में विधार्थियों के रंगारंग प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर झूमे लोग
वाराणसी। BLC इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “समर्पण” में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरि प्रसाद अधिकारी, विभागाध्यक्ष दर्शन शास्त्र, वाराणसी एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंग्रेजी विभाग के हेड डॉ. नलिनी श्याम कामिल का स्वागत व सम्मान स्कूल के चेयरमैन संतोष जायसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने इस दौरान स्कूल के निर्माण की कहानी, तथा स्कूल के संस्थापकों बनवारी लाल व छेदीलाल के विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि – यह आयोजन स्कूल की उन प्रतिभाओं को मंच तो प्रदान करता ही है साथ ही यह भी दिखाता है कि स्कूल में शिक्षण गतिविधियों के साथ ही हुनर और टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आयोजन में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। पंजाबी गीत, भांगड़ा, नाट्य और अन्य आयोजनों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान कालेज की विभिन्न प्रतिभाओं का अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. आर एन चौबे ने दिया।