शिक्षा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

सोनभद्र। कल 22 दिसंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा सोनभद्र में “महाविद्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण” के संयुक्त तत्वावधान में “विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर” का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ञा मिश्रा ,आशा एवं हर्षिता पांडे द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि पारितोष श्रेष्ठ (अपर जनपद न्यायाधीश, सोनभद्र )थे। उन्होनें कार्यक्रम में वर्तमान में देश की कानून एवं न्याय व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए इतिहास विभाग अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने देश की कानून व्यवस्था के इतिहास के साथ-साथ वर्तमान में कानून की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि – विधिक सेवा प्राधिकरणों की मदद से लोगों को जागरुक कर उनकी विधिक समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सकता है।उक्त शिविर में तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता, डॉ महेंद्र प्रकाश, डॉ आलोक कुमार यादव, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के रूप में अरविंद कुशवाहा, ममता पाठक , करिश्मा, अंकिता, संजना, अंजलि, अनुष्का समेत तमाम संख्या में छात्राएं मौजूद थी।