वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा पंचकोशी क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (मार्ग में अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच मार्ग में अवैध रूप से लगाए गए ठेले को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
पहड़िया क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (कबाड़ कारोबारी द्वारा मार्ग में अवैध रूप से कबाड़ का सामान रख कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच कबाड़ी का सारा अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही कबाड़ी को अतिक्रमण करने के एवज में जुर्माना कर सख्त हिदायत दिया गया कि दोबारा किसी भी प्रकार से अतिक्रमण ना करें l
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में दशाश्व मेघ जोन में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों और वेंडरों से लगभग 300 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि :- प्लास्टिक – रू. 52,000, अतिक्रमण – रू. 1,000, कुल योग – रू. 53,000 वसूला गया|