वाराणसी
मल्टिकम्पोनेंट का सर्वाधिक दान करने वाले बने रोटेरियन राजेश
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
आप भी कर सकते है SDP और होल ब्लड डोनेशन एक साथ
भारत में सिर्फ होमी भाभा कैंसर अस्पताल में यह प्रक्रिया होती हैं।
वाराणासी। रोटरी मण्डल 3120 काशी क्षेत्र के ब्लड डोनेशन चेयरमैन तथा काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब – वाराणासी के फाउंडर सचिव राजेश गुप्ता ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल में प्रयागराज से आई पीड़िता को एक साथ अपना ब्लड और सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दोनो दान किया। एक सवाल के जवाब में राजेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह का डोनेशन भारत में सिर्फ लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में ही सम्भव है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर अक्षय बत्रा जी के निगरानी में रोहित और वेनिला ने यह प्रोसेस पूरा कराया। राजेश गुप्ता का यह 81 वां डोनेशन था। राजेश गुप्ता के मल्टिकम्पोनेंट सर्वधिक बार देने के लिए रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष डॉक्टर कुमार आशीष, आशुतोष द्विवेदी, वीरेंद्र कपूर, प्रदीप इसरानी, नीरज पारिख, केशव जालान, निधि देव अग्रवाल ने बधाई दिया है।
