वाराणसी
भारतीय पथ विक्रेता संघ द्वारा हुकुलगंज वार्ड के पथ विक्रेताओं के लिए निशुल्क स्वनिधि कैंप का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: हुकूलगंज वार्ड नं0-11 नगर निगम वाराणसी के लोकप्रिय पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारतीय पथ विक्रेता संघ के द्वारा हुकुलगंज वार्ड के पथ विक्रेताओं के लिए निशुल्क स्वनिधि कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में बैंक आफ बडौदा शाखा पांडेपुर के द्वारा सैकड़ो पथ विक्रेताओं का बैंक खाता खोला गया तथा उन पथ विक्रेताओ का सीएससी से रवि मौर्या जी ने स्वनिधि में आवेदन किया।
इस कैंप में भारतीय पथ विक्रेता संघ के संरक्षक, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष, इंजीनियर अशोक यादव ,भाजपा महानगर मंत्री बृजेश चौरसिया बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पाण्डेय पुर के शाखा मैनेजर अमितेश श्रीवस्तव , संजय विश्वकर्मा , सुनील मिश्रा , विनोद यादव , भारतीय पथ विक्रेता संघ के संगठन मंत्री लक्खू सोनकर, आनद गौरव,आशीष कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों पथ विक्रेता उपस्थित थे ।
