वाराणसी
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के संबंध में बैठक का आयोजन
वाराणसी: व्यवहारिक कला विभाग, दृश्य कला संकाय में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जवाहरलाल श्रीवास्तव, डा मनीष अरोरा, दृश्य कला संकाय, डा ज्ञानेश चंद्र पांडेय, मंच कला संकाय तथा सामाजिक विज्ञान संकाय, मंच कला संकाय एवम दृश्य कला संकाय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवम शोध छात्र एवम छात्राएं शामिल थी। इस बैठक में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान नृत्य, वाद्य एवम गायन विधि एवं उनकी उपविधाओं में सबकी प्रतिभागिता के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई , जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागियों को मौका मिल सके अपनी प्रतिभा और हुनर को एक राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिता में।
Continue Reading
