वाराणसी
कपसेठी पुलिस ने चोरी की मारूती सुजुकी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में 17 जुलाई थाना कपसेठी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की मारूती सुजुकी (Omni E VAN) पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व कूटरचित पंजीकरण प्रमाण पत्र (आर. सी.) तैयार कर चलाने वाले अभियुक्तगण बृजेश कुमार शुक्ला उर्फ मोहन पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ला, नि0 ग्राम- लोहराडीह, थाना-कपसेठी, जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष व दीन दयाल दूबे पुत्र इन्द्रमणि दूबे, नि0 ग्राम-भीखारीपुर साधोगंज, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 57 वर्ष को कुरू तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-119/2023 धारा 411/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
