वाराणसी
कस्बे से ब्लाक तक सफाई अभियान चला कर इसे साफ सुथरा बनाये-डीएम
ब्लाक में किसी भी दशा में दलाल नहीं दिखने चाहिए -एस राजलिंगम
जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज विकास खण्ड चोलापुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देख कर खण्ड विकास अधिकारी को सफाई कराने का निर्देश दिया। मौके पर एडीओ पंचायत को बुलाकर कहा कि पूरे कस्बे में अभियान चलाकर सफाई करायें।इसी समय परिसर के दूसरे गेट से बाहर निकल रहे व्यक्ति को दलाल होने की शंका में बुला कर पूछताछ की नाम और निवास पूछा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बनी, परिसर में प्रेरणा कैंटीन पर ताला लगा देख कर पूछा क्यों बंध है इसे संचालित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कार्यालय के ग्रांट रजिस्टर, कर्मचारी सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक तथा उपस्थिति पंजिका आदि मंगाकर देखा और अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने एकाउंटेंट को निर्देशित किया कि अनावश्यक धनराशि खाते में नहीं पड़ी रहनी चाहिए उसे जमा करायें।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के पेडिंग आवेदन के बारे में जानकारी ली। एडीओ पंचायत से हैण्ड पम्प के लक्ष्य के सापेक्ष लगाये गये हैण्डपम्पों की जानकारी ली।
