Connect with us

अपराध

अधेड़ युवक को बाइक सवारों ने गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल

Published

on

वाराणसी: प्राप्त जानकारी के अनुसार सारनाथ स्थानीय थाना क्षेत्र के आशापुर पुलिस चौकी अंतर्गत रंगीलदास चौराहा, तिलमापुर के पास एक अधेड़ युवक को बाइक सवारों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
गोली लगे व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बहुचर्चित शराब व्यवसाई विजय यादव जो वर्तमान समय में जिला जेल में बंद है, उसके भाई राजकुमार यादव पुत्र स्वर्गीय बच्चन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी मुकीम गंज थाना आदमपुर की आज गोली मारकर रंगीलदास चौराहा, तिलमापुर से मात्र चंद दूरी पर दो बाइक सवारों द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडल्य, असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस सारनाथ सर्किल राजकुमार सिंह, चौकी इंचार्ज आशापुर शैलेश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। घटनास्थल पहुंचे फॉरेंसिक टीम एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है की गंभीर रूप से घायल राजकुमार यादव एवं भाई विजय यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश चल रही था। राजकुमार का भाई विजय यादव लगभग 2 वर्ष पूर्व कई अपराधिक मामलों में दोषी पाए जाने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिला जेल में बंद किया गया है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि गंभीर रूप से घायल राजकुमार यादव लेडुपूर स्थित अपनी जमीन से रंगीलदास पोखरा की तरफ सुबह लगभग 7:00 से 7:30 के बीच आ रहा था, इसी दौरान मुंह पर गमछा बांधे विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों ने राजकुमार को निशाना कर गोली मारी और वहां से भागने लगे लेकिन जब उन्हें लगा की वह मरा नहीं है तो उन लोगों ने गाड़ी को मोड़ कर राजकुमार के ऊपर और गोलियां बरसाई जिससे राजकुमार की हालत काफी गंभीर हो गई, जिन्हें गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई समाचार लिखे जाने तक अस्पताल एवं पुलिस विभाग द्वारा अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की गई है।एसीपी सारनाथ सर्किल राजकुमार सिंह का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है, बहुत जल्दी ही अपराधी पुलिस के पकड़ में होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page