वाराणसी
कपसेठी पर दुष्कर्म के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को आजीवन कारावास तथा एक-एक लाख रुपये अर्थदण्ड की सजा हुई
वाराणसी। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में मानिटरिंग सेल व थाना कपसेठी की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप थाना कपसेठी में पंजीकृत मु0अ0सं0 135/15 धारा 376D, भादवि व 5g/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त सुरेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 राजपत पटेल व श्रवण पटेल उर्फ बंकु पुत्र निहाल पटेल निवासीगण मझगांवा कला, थाना कपसेठी, वाराणसी को मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) वाराणसी द्वारा धारा 376D भादवि में आजीवन कारावास तथा 100000-100000/- (एक-एक लाख) रुपये अर्थ दण्ड व धारा 506 भादवि में अभियुक्त सुरेन्द्र पटेल उपरोक्त को 07 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10,000 रूपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
Continue Reading
