वाराणसी
लुप्त हो रही सैकड़ों साल पुरानी कला को योगी सरकार ने किया जिंदा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अब दीवानी हो रही दुनिया सरकार के निःशुल्क टूल किट वितरण, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और ब्रांडिंग ने इसकी ख्याति सात समुंदर पार तक पहुंचाई
- सरकार की नीतियों से इस कला का कारोबार 10 से 12 करोड़ हो गया, 50 से ज्यादा कारीगर अभी भी इस परम्परागत उद्योग में लगे हैं वाराणसी, 12 जुलाई। पत्थरों को तराश कर एक आकृति के अंदर दूसरी आकृति फिर उस आकृति के अंदर हूबहू तीसरी आकृति वो भी बिना किसी जोड़ के बनाना काशी के कलाकारों की नायाब कलाकारी है। वाराणसी सॉफ्ट स्टोन जाली वर्क के नाम से विश्व में मशहूर हो रहे इस हुनर को मोदी-योगी सरकार बनने के बाद से नई पहचान मिली है। जीआई उत्पाद में शामिल सदियों पुरानी इस कला से मुंह मोड़ चुके कारीगर एक बार फिर इससे जुड़ने लगे हैं।
Continue Reading
