वाराणसी
स्थापना दिवस के मौके पर उपज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स “उपज” वाराणसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार 11 जुलाई को शिवपुर स्थित उपज के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की आमसहमति से 6 अगस्त दिन रविवार 2023 को आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स “उपज” के स्थापना दिवस के उपलक्ष हेतु एक आयोजन कमेटी का गठन किया गया, इस कमेटी के संयोजक के रूप वाराणसी जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह को संयोजक, एवं अनिल जायसवाल, डॉ अरविंद कुमार सिंह, मोनेश श्रीवास्तव, प्रज्ञा मिश्रा, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष कुमार, अशोक कुमार पांडे, आशुतोष कुमार को सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु पदाधिकारी के रूप में चुना गया, एवं सर्वसम्मति से कार्यक्रम स्थल सांझा चूल्हा सुनिश्चित किया गया है।

कार्यक्रम में सुबह 10:00 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा, तद्पश्चात कार्यक्रम 11:00 से प्रारम्भ हो जाएगा, उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री की गरिमामय उपस्थिति भी रहेगी। मंगलवार की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामदयाल, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुमित कुमार, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, कोर कमेटी के सदस्य अशोक कुमार पांडे, कोर कमेटी के सदस्य संतोष कुमार, कार्यकारिणी कोर कमेटी के सदस्य महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य पंकज श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन तिवारी, अभिषेक दुबे आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर उप आयोजक कमेटी के नवनियुक्त संयोजक अजीत नारायण सिंह ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से जुट जाएं। मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद बागी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिले के कुछ प्रबुद्ध जनों को संस्था की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो उन सदस्यों या पदाधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान मंच से सम्मानित किया जाएगा जो अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष में सबसे अच्छा कार्य संस्था के प्रति किया हो।
