अपराध
लोहता में चोर मस्त पुलिस पस्त दरवाजे पर खड़ी दो बाइक चोरीअलग-अलग गांव से चोरी
आए दिन चोरियां होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के कोटवां और छितौनी सुरही बनकट कोरौती र्और आसपास के गांवों में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है एक सप्ताह से लगातार चोरियां हो रही हैं कोटवां के मुस्लिम पूरा निवासी इमदाद हसन अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस यूपी 65 डी आर 6997अपने दरवाजे पर रात में अपनी गाड़ी खड़ी की लाक कर चाबी घर में रखा सुबह उठा तो देखा दरवाजे से गाड़ी गायब थी भुक्तभोगी तुरंत कोटवां चौकी पर पुलिस को सूचना दिया । ठीक उसी रात दूसरी चोरी छितौनी गांव निवासी मुजीबुर्रहमान रहमान के यहां भी हुई रात में अपने दरवाजे गाड़ी खड़ा किए थे मोटरसाइकिल हीरो होंडा साइन यूपी 65डी सी 1276लाक कर घर पर चाबी रखे सुबह उठे देखें गाड़ी दरवाजे से गायब थी उन्होंने भी पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस गई जांच पड़ताल कर चली आई पुलिस जगह-जगह लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है उससे भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है पिछली चोरी अकरम के दरवाजे से कोटवां में हुई जिसमें चोर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है उस पर भी पुलिस कोई काम नहीं कर पाई तब तक दो और चोरियां हो गई लोहता क्षेत्र में इधर काफी चोरियां छोटी बड़ी हो रही है पुलिस चोरी रोकने में विफल है और कोई पुरानी चोरियों की खुलासा भी नहीं कर पा रही है ग्रामीणों का कहना है चोरियां होती है पुलिस कुछ दिन गस्त करती है फिर ठंडा पड़ जाती है चोरी के मुकदमे को भी ठंडे बस्ते में डाल देते हैं चोर अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं पुलिस अगर रात्रि में गस्त ठीक से करें तो चोरियों पर लगाम लग सकती है पुलिस के इस रवैया से व्यापारियों क्षेत्रवासियों में काफी भय का माहौल बना हुआ है।
