वाराणसी
राज्य निर्यात पुरस्कार योजना वर्ष 2023-24 हेतु जनपद के निर्यातकों से आवेदन पत्र आमंत्रित, प्राप्त करने की तिथि 31जुलाई तक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
पंजीकरण हेतु वही निर्यातक कम्पनियां / इकाईयां पात्र होंगी जिनका निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में पंजीकरण हो तथा गत दो वर्षों में कम से कम रु0 30.00 लाख का प्रत्येक वर्ष अलग-अलग निर्यात रहा हो
वाराणसी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र वाराणसी द्वारा बताया गया कि निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ0प्र0 शासन, लखनऊ द्वारा राज्य निर्यात पुरस्कार योजना वर्ष 2023-24 हेतु जनपद के निर्यातकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जिनको प्राप्त करने की तिथि 31जुलाई तक निर्धारित की गयी है। प्रार्थना पत्र देने हेतु वही निर्यातक कम्पनियां / इकाईयां पात्र होंगी जिनका निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में पंजीकरण होगा तथा गत दो वर्षों में कम से कम रु0 30.00 लाख का प्रत्येक वर्ष अलग-अलग निर्यात रहा हो। जिसकी पुष्टि हेतु सी०ए० / बैंक से प्राप्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अतः जनपद के समस्त निर्यातकों को सूचित किया जाता है कि वे अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ 31 जुलाई तक कार्यालयः- उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा, वाराणसी में प्रस्तुत करने का कष्ट करें एवं योजना का विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरों, उoप्रo की वेबसाईट – http://www.epbupindia.com पर उपलब्ध है, जिसे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा, वाराणसी से भी प्राप्त किया जा सकता है।
