वाराणसी
घर – घर जल नल योजना के तहत हो रहे कार्य पर प्रधान संघ ने जताया असंतोष मुख्यमंत्री के नामित सीडीओ को दिया पत्रक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
सेवापुरी जिला प्रधान संघ ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना घर-घर जल नल योजना के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के नाम दिए गए मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को पत्र में कहा है कि गांव में इस योजना के तहत बनाऐ जा रहे पानी की टंकी पंप एवं पाइप बिछाने के कार्य में कार्यदाई संस्था द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा आधा अधूरा कार्य कर इस योजना की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम सभाओं को सौंप दिया जा रहा है जबकि ग्राम सभा के पास इतना मद नहीं है कि अधूरे कार्य को पूरा कर सके संघ का कहना है कि जिन गांवों में यह योजना लागू है तथा टंकी एवं पाइपलाइन नल के माध्यम से घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है वहां 2 साल तक उस योजना के संचालन का जिम्मा ग्राम सभा की बजाय कार्यदाई संस्था को ही दिया जाए जिससे निर्माण कार्य की पोल खुल सके और खराब होने की स्थिति में कार्यदाई संस्था उसकी मरम्मत करावे वही संघ का कहना है कि जब राशन और बिजली सरकार द्वारा फ्री दिया जा रहा है तो पीने के पानी पर क्यों टैक्स लगाया जा रहा है इसे भी फ्री किया जाए जिससे ग्रामीण जनता को इस योजना का लाभ मिल सके मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक देने वालों में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह प्रधान गगन सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बर्मा श्री रा प्रधान सोनू सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह आलोक सिंह के अलावा कई अन्य प्रधान संघ के पदाधिकारी शामिल रहे ।
