वाराणसी
मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा मनाया गया मदर्स डे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी द्वारा मदर्स डे मनाया गया हमारी शाखा की सभी भाभियों और उनके बच्चों के साथ पूल पार्टी के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सब ने अपने बच्चों के साथ गेम खेलकर उस का आनंद उठाया सभी भाभियों और बच्चों ने बहुत सारे गिफ्ट पाए और लजीज व्यंजनों का आनंद लिया साथ ही साथ गर्मियों में वाटर पार्क का आनंद लेते हुए सभी ने पानी में खूब मस्ती की। इस पूरे कार्यक्रम में हमारे शाखा की सभी मेंबर्स ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ एंजॉय किया बच्चों के लिए यह मदर्स डे एक यादगार के रूप में हो गया क्योंकि इसके पहले उन्होंने इस तरह का अनोखा आनंद मदर्स डे पर नहीं किया था।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशा मोदी भी उपस्थित रही जिन्होंने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जया बासिया, पूजा खेमका, श्रुति जैन, श्वेता अग्रवाल,चेताली झुनझुनवाला, प्रियवंदा, रोली जैन,दिवा मोदी आदि लोग मौजूद रहीं।
