वाराणसी
‘उपज’ वाराणसी इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष विनोद बागी की अध्यक्षता में हुई बैठक, कई मुद्दों पर लिए गए अहम फैसले
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स ‘उपज’ वाराणसी इकाई द्वारा शिवपुर स्थित उपज कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनोद बागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक चैनल के पत्रकार भावना किशोर के साथ दिल्ली सरकार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए भारत सरकार से यह मांग की गई की इस प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए, पूरे प्रकरण की जांच करा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

आज इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह, एवं महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने एक स्वर में इस घटना की कठोर निंदा करते हुए कहां है,कि समय की मांग है कि सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर समय-समय पर पत्रकारों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ एकजुट हो आवाज उठाएं जिससे वर्तमान समय में एक पत्रकार अपनी लेखनी निर्भीक होकर स्वच्छ तरीके से कर सके। आज इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार प्रसून, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रवि प्रकाश, सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, शिवम राय, अरविंद मिश्रा, आशुतोष, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री सुमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे। आज इस मौके पर वाराणसी इकाई के कोर कमेटी का भी गठन किया गया।
