वाराणसी
सनातन संस्कृति के लिए डॉ सचिन सनातनी को बेल्जियम में मिलेगा सम्मान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। काशी के गौरव डॉ सचिन सनातनी को ब्रसेल्स ( बेल्जियम) में 20 मई 2023 को गोस्सित होटल के सभागार में इनका नाम सम्मान देने के लिए चयन किया गया है। सनातन संस्कृति की विरासत को प्रचार प्रसार करने व उन्हे दृढ़ता से बनाए रखने हेतु इनका नाम सम्मान के लिए चयन किया गया , यह सम्मान बेल्जियम में मिलेगा।, सनातन संस्कृति के ध्वज वाहक रहे डॉ सचिन मिश्रा , अनवरत धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान करते आ रहे है और अभी वर्तमान में भी करते रहते है। काशी वासियों के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय बना हुआ है। यह सुनते ही उनके संबंधियों व आम जनता में खुशी की लहर दौड़ रही है।
विदेशी सरजमीं पर काशी के लिए यह सम्मान अत्यंत हर्ष का विषय है।
Continue Reading
