Connect with us

वाराणसी

कूड़ा उठाने वाले वाहनों तथा ड्राइवर की होगी उनके रास्ते की ऑनलाइन मॉनिटरिंग

Published

on

वाराणसी। घरों से कूड़ा उठ रहा है या नही इसकी मानिटरिंग की कवायद वाराणसी नगर निगम ने भी शुरू कर दी है। इस हेतु इसके लिए नया सिस्टम डिवेलप किया गया है । जिसमें घर से कूड़ा उठते ही कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच जाएगी । इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त शिपू गिरि ने प्रातः वाराणसी वेस्ट साल्यूशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी सहित अन्य भी उपस्थित थे । कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान निम्न बिन्दु स्पष्ट हुये :-_
वेब एप्लीकेशन व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कूड़ा वाहनो की ऑनलाइन ट्रैंकिग हो रही है ।
सभी कूड़ा वाहनों का रूट प्लान व समय निर्धारित है ।
क्षेत्र में कूड़ा वाहनों की ट्रेकिंग एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति को वेब एप्लीकेशन व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है ।
उक्त व्यवस्था में सुधार हेतु नगर आयुक्त द्वारा कुछ सुझाव भी दिये गये, जो निम्नवत् है :-
ड्राइवरों के घर से डम्पिंग स्थान तक के रूट की पूरी तरह से मॉनीटरिंग किया जाय ।
सभी कूड़ाघरो को और बेहतर बनाये जाने हेतु मानचित्र व कार्ययोजना बनाये, जिससे शहर में स्थित कूड़ाघर से गंदगी पूरी तरह से नागरिकों को दिखे नहीं । कूड़ाघरो फर्श पक्के और छत ढ़के होने चाहिये।
वाराणसी वेस्ट साल्यूशन के कंट्रोल रूम के डाटा को स्मार्ट काशी एप्प व स्मार्ट सिटी पोर्टल से एकीकृत कर दी जाय ।
साथ ही नगर आयुक्त महोदय न सुझाव दिया कि अगर कंट्रोल रूम को बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु स्मार्ट सिटी आफिस में ही स्थानान्तरित कर दिया जाय तो कार्य और सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सकता है । इस हेतु स्मार्ट सिटी से समन्वय किया जाय ।
इसके अतिरिक्त गाडियॉ का हर जगह पहुॅचने का समय निर्धारित किया जाय एवं इसकी प्रापर मॉनिटरिग किये जाने हेतु डिस्पले बोर्ड लगाया जाय ।
गाडियों में लगे पी0ए0 सिस्टम को निर्धारित वाल्यूम सेट कर बजाना चाहियें ।
इसके उपरान्त नगर आयुक्त महोदय द्वारा कूड़ाघर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कूड़ाघर के फर्श को पक्का व छत को ढ़ंकने के निर्देश दिये गये ।
इसके उपरान्त मलदहिया स्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शौचालय में रेट बोर्ड नहीं लगा पाया गया इस हेतु तत्काल रेट बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये एवं इस लापरवाही हेतु केयरटेकर को हटाये जाने हेतु कहा गया ।
शौचालय में शीशा हटाकर सेल्ड एडहेसिव मिरर शीट लगाये जाने के निर्देश दिये गये ।
शौचालय के बाहर टूटे हुये फर्श को हटाकर इंटरलांकिग लगाये जाये एवं फूल-पौधे वाले गमले लगाये जाय।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page