वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया| सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित करते हुए नो पार्किंग जोन में ट्रक ट्रक संचालक को जुरमाना करते हुए मार्ग से हटवा कर मार्ग खली करवाया गया I
शिकायत पत्र के आधार पर मैदागिन स्थित जायसवाल एंटेर्प्रिसेस दुकान सामने बेंच लगा कर किये अतिक्रमण को निस्तारित करते हुए अवैध रूप से लगाए गए दुकान को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
आई.जी.आर.एस. के तहत प्राप्त, राम कटोरा पार्क के सामने और चारदीवारी के साथ अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री के दुकानदारों द्वारा भवन निर्माण सामग्री, सगडी, रिक्शे रखवा कर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत के सम्बंध कार्य वाही करते हुए मौके पर पहुंच घोषणा कर स्वत: अपना सामान हटाने को कहा गया। प्रकरण में विदित हो कि हो कि पूर्व में भी 3 बार इस प्रकरण में अभियान चलाया गया था जिसके खिलाफ अतिक्रमणकर्ता ने तत्कालीन तहसीलदार, प्रभारी प्रवर्तन दल और अतिक्रमण निरीक्षक के विरुद्ध मुकदमा दायर कर दिया था। इस प्रकरण में मौके पर नगर निगम का पेय जल हृदय योजना के उपकरण और संबंधित पेय जल की व्यस्था भी है।
आई.जी.आर.एस. के तहत प्राप्त, पांडेय पुर स्थित राय साहब के बगीचे के सामने मुख्य मार्ग पर वेंडरों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण /मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत पर मौके पर पहुंच घोषणा कर सभी वेंडरों को व्यवस्थित किया गया।
आई.जी.आर.एस. के तहत प्राप्त, जे पी मेहता से सनबीम विद्यालय तक के मार्ग अवैध रूप से कब्जा कर दुकान संचालित करने की शिकयत पर मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया गया।
अपर नगर आयुक्त सुमुत कुमार के नेतृत्व में रामनगर स्थित बंदरगाह पर गुजरात से आई नावों को नदी में उतरवाया गया और 1000 लाइफ जैकेट को नगर निगम लाया गया I
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए मैदागिन चौराहा जंगम बाड़ी और गिरिजाघर चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ मिल कर यातायात नियंत्रित किया गया।
अतिक्रमण और प्लास्टिक पर जुर्माना भी किया गया। कुल जुरमाना राशी रु2,950/- वसूला गयाI
