वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह तथा प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय वास्तव के साथ मिल कर उप निरीक्षक चंद्रकांत यादव तथा पुलिस QRT के सहयोग से जे. पी. मेहता विद्यालय से कचहरी फल मंडी होते हुए वरुणा पुल, कचहरी, पुलिस लाइन तिराहा होते हुए खझुरी मोड तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-
जे. पी. मेहता मार्ग और कचहरी स्थित पूर्व फल मंडी मार्ग पर वेंडरों द्वारा अवैध रूप से ठेला लगा कर वेंडिंग किया जा रहा था सभी को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया और जोनल अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि वेंडिंग /ठेला का संचालन डूडा द्वारा निर्धारोत वेंडिंग जोन में ही करें।
कचहरी चौराहे पर दुकानदारों / वेंडरों द्वारा गंदगी फैलाने के साथ ही अतिक्रमण भी किया हुआ था सभी को हटवाते हुए सामान जब्त कर जुर्माना भी किया गयाl जोनल अधिकारी महोदया द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी निर्देशित किया गया कि कचहरी परिसर के आसपास वेंडिंग करने पर सामान ज़ब्त कर विधिक कारवाई किया जाएगा l
पुलिस लाइन तिराहे पर भवन निर्माण सामग्री के दुकानदार द्वारा मोड पर ही सगड़ी खड़ा करवा कर मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा था कई बार सूचना देने के बाद भी उक्त सगड़ी नहीं हटवाया जा रहा था अतः सगड़ी ज़ब्त कर लिया गया l
प्रवर्तंदल द्वारा कुछ अन्य अभियान निम्नलिखित हैं: –
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ राजस्व लेखपाल अमित मिश्र तथा प्रवीण कुमार की उपस्थिति में छोटी मल्दहिया स्थित सामुदायिक भवन के कमरे को अवैध रूप से किये कब्जे को हटवा कर भवन खाली करवाया गया और राजस्व की टीम को सुपुर्द किया गया l
लहूराबीर स्थित वेंडिंग जोन को व्यवस्थित कर मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने वाले वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही क्षेत्र में जितने भी तिरपाल /पन्नी बांधे गए थे सभी को खुलवा दिया गया l
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए संपूर्णा नंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के चारों तरफ़ चारदीवारी के साथ अवैध रूप से अतिक्रमण वेंडिंग कर रहे वेंडरों को घोषणा कर सूचना / हिदायत दिया गया कि वे वेंडिंग जोन में रहा कर ही वेंडिंग करें और किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री ना करें वेंडिंग जोन के बाहर जितने भी वेंडर है सभी को आज शाम तक का समय दिया गया ताकि वे अपना सामान सुरक्षित कर सकेंl
लाइसेंस प्रभारी अनुपम त्रिपाठी के निर्देशन में टीआई लक्ष्मीकांत टीआई नखडू कश्यप के साथ मिलकर राजघाट पर लाइसेंस चेक किया गया।
अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर गोदौलिया, होटल ब्रॉडवे, और मैदागिन पर यातायात पुलिस से समंवय स्थापित कर सम्बंधित टी.आई. के साथ पुषकर मेले के मद्धेनजर हस्तचलित रिक्शों को रोका गया।
कुल जुर्माना राशि रू. 8,000/- वसूला गयाl
