वाराणसी
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 22 जनवरी को मंच स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें वाराणसी की मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएं वाराणसी,गंगा, काशी, वरुणा,अन्नपूर्णा, काशी शिवा एवं उदया एवं सहयोगी संस्था वाराणसी की जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा 8:30 बजे शाकंभरी कॉन्प्लेक्स से एकता दौड़ की शुरुआत की गयी
। यह एकता दौड़ शाकंभरी कॉन्प्लेक्स से होते हुए रविंद्रपुरी नटराज अस्पताल से होते हुए वापस शाकंभरी कॉन्प्लेक्स आई।
राष्ट्रीय एकता दौड़ के हमारे मुख्य अतिथि गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जाजोदिया जी हैं।
इस कार्यक्रम महेश चौधरी, जेएसके संजीव अग्रवाल, अरविंद जैन, कृष्णा कुमार काबरा,मनीष गिनोडिया, अशोक कनोडिया, अनूप पोद्दारऔर सभी शाखाओ के अध्यक्ष और सचिव के साथ सभी शाखा मेम्बरों की उपस्थिति रही।