वाराणसी
लेखपालों ने किया व्हाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| रोहनिया मांगपत्र अनदेखा करने से नाराज राजातालाब तहसील के लेखपालों ने मंगलवार को एसडीएम द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करते हुए ग्रुप छोड़ दिया। इसके साथ ही लेखपाल संघ के अध्यक्ष मानसिंह ने बुधवार से राजस्व के अतिरिक्त कार्य के बहिष्कार का घोषणा किया। इस बाबत मान सिंह ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर को संगठन ने एसडीएम को 7 बिंदु का ज्ञापन सौंपा था, जिसमें महिला लेखपालों के लिए अलग कमरे का मांग,पीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन में हुए खर्च का मानदेय और सार्वजनिक अवकाश के दिल काम न लिए जाने की मांग शामिल थी। संगठन के इस मांग को अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं। आज इस बाबत एसडीएम के साथ लेखपालों कीबैठक होनी थी परंतु वे लेखपालों की उपेक्षा करके चले गए और बैठक में शामिल नहीं हुए जिससे नाराज लेखपाल बुधवार को अतिरिक्त गांव का प्रभार वापस कर देंगे।
