वाराणसी
श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सप्ताह व्यापी महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव के ” तीसरे दिन”

वाराणसी।आज श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय,चौखम्भा में
” महाराज अग्रसेन जी पर परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधालय के छात्र, अध्यापक गण और अग्रवाल समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर समारोह संयोजक नीरज अग्रवाल ” आर.के. मार्बल”, सह संयोजक आमोद अग्रवाल और संजीव अग्रवाल, विधालय के अध्यक्ष श्री बल्लभ अग्रवाल ” चम्पालाल”,विधालय के प्रधानाचार्य श्री डी.पी.सिंह, समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल कर्णघंटा, समाज मंत्री राकेश जैन, भंडार मंत्री राजकिशोर चंद्र अग्रवाल,सहायक भंडार मंत्री मनीष कृष्ण गुप्ता, सलिल अग्रवाल,विनय अग्रवाल,कृष्ण मोहन अग्रवाल,सतीश भूषण अग्रवाल, शिवशंकर दास अग्रवाल,श्रुति जैन एवं समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री पंकज अग्रवाल विधालय प्रबंधक और दिनेश अग्रवाल ” ड़ोरी वाले ” रहे। संचालन श्री राजकिशोर चंद्र अग्रवाल ने किया।