वायरल
आईएमए की पूर्व अध्यक्षा डॉ मनीषा सिंह की मेहनत रंग लाई बनारस शाखा को मिला एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
वाराणसी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा की पूर्व अध्यक्षा डॉ मनीषा सिंह की मेहनत रंग लाई उनके अथक प्रयास एवं आई एम ए के वर्तमान अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के परिश्रम के कारण आज आई एम ए बनारस शाखा को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात मिली यह सौगात शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के विधायक निधि द्वारा मिली, इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आई एम ए बनारस शाखा द्वारा हमेशा समाज हित के लिए कार्य किया जाता है जिसे देखते हुए इस को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुझसे जो सहयोग हुआ वह मैंने किया और आगे भी मैं आश्वस्त करता हूं कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जो भी कार्य होगा उसे मैं अपने विधायक निधि से कराने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर कार्तिकेय सिंह, सचिव डॉक्टर राजेश्वर नारायण सिंह, डॉक्टर एनपी सिंह डॉ मनीषा सिंह, डॉ राहुल चंद्रा, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ अशोक राय, डॉक्टर कर्म राज सिंह, डॉक्टर अजीत सहगल, डॉक्टर अरविंद सिंह डा अमर अनुपम सहित कई अन्य डॉक्टर एवं आईएमए के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
