वाराणसी
‘‘संभव’’ जनसुनवाई में 16 लोग अपनी समस्याओं के साथ हुये उपस्थित, गलत दाखिल खारिज हुआ ठीक

वाराणसी। नगर निगम में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को कुल 16 फरियादी अपनी समस्याओं के साथ उपस्थित हुये। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने स्वयं प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक उपस्थित होकर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना। विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 16 समस्याओं में नगर में अवैध पशुओं के कारण हो रही समस्याओं से सम्बन्धित 3 शिकायतें प्राप्त हुई। सोनिया निवासी कौशल सिंह ने आवेदन प्रस्तुत किया कि सोनिया स्थित उनके आवास के पास संकरे गली में पशुपालकों के द्वारा पूरी गली में गाय, भैंस बाॅधकर रास्ते को अवरूद्ध कर रहे हैं तथा उनके द्वारा गोबर इत्यादि फैलाकर अत्यधिक गंदगी की जा रही है, इसी प्रकार की समस्या से दो और लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तत्काल पशुचिकित्साधिकारी डा0 अजय सिंह को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गली एवं सड़क निर्माण से सम्बन्धित कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुई। पेयजल एवं सीवर की कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुईं। अतिक्रमण से सम्बन्धित तीन तथा दाखिल खारिज एवं नामान्तरण से सम्बन्धित कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुईं। पिछले ‘‘संभव’’ की जनसुनवाई में राकेश गुप्ता, भवन संख्या0 के0 42/6, सेवा चैघरी, भैरोनाथ ने आवेदन किया था, कि उसके भवन पर उनके किरायेदारों का नाम गलत प्रकार से चढ़ा दिया गया है, इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तत्काल जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु जोनल अधिकारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था, उक्त आदेश के क्रम में जोनल अधिकारी कोतवाली द्वारा तत्काल जाॅच कराते हुये चढ़ाये गये गलत नाम को काटकर सही किया गया, इस सम्बन्ध में भवन स्वामी द्वारा आज जनसुनवाई में उपस्थित होकर ‘‘संभव’’ जनसुनवाई की सार्थकता के लिये धन्यवाद प्रकट किया गया। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह ने सभी प्राप्त शिकायतों को त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मंगलवार की ‘‘संभव’’ जनसुनवाई में आई0ए0एस0 प्रशिक्षु प्रखर कुमार सिंह व कमल किशोर कांडरकर, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) अजय कुमार राम, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार तथा सभी जोनल अधिकारी उपस्थित थे।